13 जून 2014 - 08:33
अलक़ायदा के आतंकवादियों को नॉटो की तरफ़ से ट्रेनिंग दी जाती है।

अरब दुनिया के जाने माने विश्लेषक नें लीबिया के दक्षिण में नॉटो की तरफ़ से तीन छावनियों में अलक़ायदा के आतंकवादियों को ट्रेनिंग दिये जाने की जानकारी दी है।

अरब दुनिया के जाने माने विश्लेषक नें लीबिया के दक्षिण में नॉटो की तरफ़ से तीन छावनियों में अलक़ायदा के आतंकवादियों को ट्रेनिंग दिये जाने की जानकारी दी है।
रिपोर्ट के अनुसार आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई एक निराधार शब्दावली में परिवर्तित हो चुकी है कि पश्चिम वाले जिसको अपने हित के रास्ते में इस्तेमाल करते हैं और इस शब्दावली से सिर्फ़ साज़िशें करने और अपने उद्देश्यों को पाने के लिये प्रयोग करते हैं।
हसन हमादा नें इस सिलसिले में अल मिनार टीवी पर कहा कि यूरोप की सरकारें न यह कि अलक़ायदा के साथ सहयोग करती हैं बल्कि यूरोपीय देश दुनिया में आतंकवादी संगठनों के केन्द्रों में परिवर्तित हो गए हैं।
अलक़ायदा का आतंकवादी संगठन आज खुल्लम खुल्ला रूप अमरीका की इंटेलिजेंस एजेंसी सी आई ए और उत्तरी एटलांटिक के संगटन नॉटो की फ़ौज में परिवर्तित हो चुका है कि जिनसे इन्सानी समाज को तबाह करने का काम लिया जाता है।
यह ऐसी स्थिति में है कि अमरीका की जासूसी एजेंसी की तरफ़ से रिपोर्ट के आधार पर यह बात सामने आती है कि लीबिया आज कल आतंकवाद की राजधानी में परिवर्तित हो चुका है, बल्कि यह रिपोर्ट फ़्राँस की संयुक्त फ़ौजी कमेटी के पूर्व प्रमुख की तरफ़ से रिपोर्ट के साथ प्रकाशित होती है कि जिसनें 6 जनवरी 2014 को पत्रकारों के सामने कहा कि दक्षिणी लीबिया का इलाक़ा आज अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवादियों का केन्द्र बन गया है।

टैग्स